इमरान खान की लगातार बढ़ रहीं मुश्किलें, नए मामले में किये गए तलब

Sandesh Wahak Digital Desk: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, वहीं इस समय वह डेढ़ सौ से ज्यादा मुकदमों का सामना कर रहे हैं। इसी बीच उन्हें जमीन खरीद में भ्रष्टाचार के एक और मामले में तलब किया गया है, वहीं एजेंसी ने पंजाब के लय्याह जिले में भूमि भ्रष्टाचार मामले में खान, उनकी बहन उजमा और उनके पति अहद मजीद को समन भेजा है।

जानकारी के अनुसार मामला पंजाब में धोखाधड़ी से पांच हजार कनाल से ज्यादा जमीन की औने-पौने दामों पर खरीदने का है, इस मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख खान को 19 जून को एसीई मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि उजमा और उनके पति को एसीई डीजी खआन के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

वहीं यह समन लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास पर लगाया गया है, जानकारी के अनुसार एसीई के पास जमीन घोटाले में खान की संलिप्तता के स्पष्ट सबूत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामाबाद में बनी गाला के राजस्व अधिकारियों पर जमीन के अवैध हस्तांतरण के लिए दबाव डाला गया था।

Also Read: ब्राजील में चक्रवाती तूफान का कहर, 11 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.