IND Vs SA Test : पहले दिन के खेल बाद मजबूत स्थिति में भारत, बारिश की वजह से धुला खेल

IND Vs SA Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है, जहां बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल दोपहर 1:55 बजे शुरू होगा। आज का खेल दोपहर एक बजे से शुरू होना था। टीम इंडिया से विकेटकीपर केएल राहुल (70 रन) और मोहम्मद सिराज (0 रन) नॉटआउट हैं।

दोनों दूसरे दिन भारत की पहली पारी आगे बढ़ाएंगे, भारत ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। मंगलवार को सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया। दूसरे से पांचवें दिन तक हर दिन ज्यादा से ज्यादा 98 ओवर का खेल होगा, वहीं पहले दिन बारिश के कारण 59 ओवर का खेल ही हो सका, जिस कारण 31 ओवर कम फेंके गए।

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पहले दिन 19 ओवर ही फील्डिंग कर सके। वहीं उन्हें 20वें ओवर में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। वह मैदान से बाहर गए और स्कैन कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे। रिपोर्ट्स में सामने आया कि उनका हर दिन मेडिकल टेस्ट होगा। वहीं टेस्ट क्लियर होने के बाद ही उन्हें खेलने की परमिशन मिलेगी। बावुमा अगर मेडिकल टेस्ट के कारण टेस्ट नहीं खेल सके तो साउथ अफ्रीका को 10 ही प्लेयर्स के साथ बैटिंग करनी होगी क्योंकि बाहरी इंजरी के कारण प्लेयर रिप्लेसमेंट की परमिशन नहीं है।

Also Read : IPL में चीन की एंट्री पर लगाया गया बैन, BCCI ने इस वजह से लिया यह अहम फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.