Indonesia : ज्वालामुखी देखने गई महिला पहाड़ी से गिरी, फोटो खींचने का शौक ले डूबा

Indonesia News : इंडोनेशिया के माउंट रुआंग में 17 अप्रैल से लगातार ज्वालामुखी विस्फोट हो रहे हैं, जहां ज्वालामुखी को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आ रहे हैं। इस बीच एक चीनी महिला की ज्वालामुखी को देखने के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चीनी महिला सूर्योदय में ज्वालामुखी देखने के लिए इजेन क्रेटर के किनारे पर चढ़ गई।

इजेन क्रेटर एक पहाड़ है, जिससे ज्वालामुखी साफ दिखता है। यह पहाड़ दुनियाभर में ‘ब्लू फायर’ नाम से जाना जाता है। पुलिस के अनुसार 31 साल की महिला का नाम हुआंग लिहोंग था जो चीन से घूमने के लिए इंडोनेशिया आई थी। वो ज्वालामुखी की कुछ फोटो क्लिक कर रही थी, तभी उसका पैर उसी के कपड़ों में फंस गया।

वह कपड़ों को ठीक कर रही थी, उसी समय संतुलन बिगड़ने से वो चट्टान से गिर गई। बता दें हुआंग लिहोंग अपने पति झांग योंग के साथ आई थी, वहीं शुरुआती जांच से पता चला है की हुआंग की मौत इजेन क्रेटर पहाड़ की 75 मीटर ऊंचाई से गिरने से हुई है।

उनके साथ मौजूद टूर गाइड ने कहा कि उसने महिला को कई बार चेतावनी दी थी और पहाड़ के किनारे से दो से तीन मीटर की दूरी बनाए रखने को भी कहा था लेकिन महिला ने उसकी बात नही मानी। वो एक पेड़ के पास जाकर फोटो लेने लगी तभी उसका कपड़ों में पैर फंसा और वो गिर गई।

Also Read : Kashmir Issue : कश्मीर मुद्दे पर ईरान ने नहीं किया पाकिस्तान का समर्थन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.