IPL Records: इन 3 कैरेबियन खिलाड़ियों का प्रदर्शन है दमदार, अकेले दम पर पलट देते हैं मैच का रुख

IPL Records: आईपीएल में इंडियन प्लेयर्स के अलावा कैरेबियन खिलाड़ियों का शुरुआत से ही दबदबा रहा है. वो चाहे ब्रावो हों, आंद्रे रसेल हों. या सुनील नारायण. इन तीनों खिलाड़ियों ने अकेले दमपर कइयों बार टीम को जिताया है.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बीते दिन हुए मैच में आंद्रे रसेल ने अपना 100वां आईपीएल विकेट लिया है. इसके साथ ही आंद्रे रसेल ने आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की खास फेहरिस्त में जगह बना ली.

लेकिन क्या आप जानते हैं. इस फेहरिस्त में कैरेबियन खिलाड़ियों का दबदबा है? आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की खास फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. इस फेहरिस्त में पहला नाम है वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर डीजे ब्रॉवो का.

IPL इतिहास में इन ऑलराउंडर्स का रहा दबदबा

डीजे ब्रॉवो फिलहाल, आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 183 विकेट के अलावा 1650 रन दर्ज हैं. डीजे ब्रॉवो मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयंस के लिए भी खेले हैं.

वहीं, इस फेहरिस्त में भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा का नाम भी शामिल है. रवीन्द्र जडेजा के नाम आईपीएल मैचों में 152 विकेट के अलावा 2724 रन दर्ज है. अब तक रवीन्द्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयंस का हिस्सा रह चुके हैं.

अक्षर पटेल और आंद्रे रसेल का नाम भी है शामिल

इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के नाम आईपीएल मैचों में कम से कम 100 विकेट और 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब तक अक्षर पटेल ने आईपीएल मैचों में 113 विकेट के अलावा 1454 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने 165 विकेट के अलावा 1000 रन बनाने का कारनामा किया है. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में आंद्रे रसेल का नाम जुड़ गया है. इस तरह आंद्रे रसेल समेत 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल मैचों में 1000 रन और 100 विकेट लेने का कारनामा किया है.

Also Read: Most Catches In IPL: बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी ‘किंग’ हैं कोहली, आंकड़ों में टॉप पर विराट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.