Iraq : अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास हुए 8 धमाके, चार लोगों की हुई मौत

Iraq News : इराक के अर्बिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास कई विस्फोट हुए हैं, जहां इन विस्फोटों की जिम्मेदारी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीएस) ने ली है।

वहीं आईआरजीएस ने कहा कि वह बैलिस्टिक मिसाइलों से जासूसों के मुख्यालय और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों को निशाना बना रहा है, इराकी सुरक्षा स्रोत का हवाला देते हुए बताया कि आईआरजीएस द्वारा किए गए बम विस्फोटों में चार लोग मारे गए हैं।

इराकी सुरक्षा सूत्र ने कहा कि एरबिल में बमबारी में गठबंधन या अमेरिकी सेना का कोई नहीं मारा गया है, गठबंधन सेना ने इराक में एरबिल हवाई अड्डे के पास तीन ड्रोन मार गिराए। इन धमाकों के कारण एरबिल में हवाई यातायात बंद हो गया है, वहीं बमबारी बेहद हिंसक थी।

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आठ स्थानों को निशाना बनाया गया। दो अमेरिकी अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि इन हमलों से अमेरिकी सुविधा प्रभावित नहीं हुई, बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से पूरे मध्य पूर्व में फैल गया है। जिसमें ईरान के सहयोगी भी लेबनान, सीरिया, इराक और यमन की ओर से युद्ध में प्रवेश कर रहे हैं।

Also Read : US Presidential Election: विवेक रामास्वामी ने छोड़ी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी, इन्‍हें दिया समर्थन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.