Israel-Hamas War : रमजान में खाना लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर की गयी एयरस्ट्राइक, 29 लोगों की हुई मौत

Israel-Hamas War : गाजा के अल-नुसीरत कैंप के पास बने एड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (सहायता वितरण केंद्र) पर इजराइल ने एयरस्ट्राइक कर दी, जहां इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नॉर्थ गाजा के एक एड पॉइंट पर खाना लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर इजराइली सैनिकों ने गोली चला दी। वहीं इस दौरान 21 लोग मारे गए, दोनों हमलों में कुल 29 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।

वहीं अब 19 नवंबर को हूती विद्रोहियों ने कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर को हाईजैक किया था, जिसके चलते 25 क्रू मेंबर्स को बंधक बनाया था। वहीं अब हूतियों का कहना है कि इन बंधकों की जिंदगी हमास के हाथ में है, इजराइल-हमास जंग के बीच फिलिस्तीनियों के समर्थन में हूती विद्रोही लगातार लाल सागर और अरब सागर में जहाजों पर हमला कर रहे हैं। हाईजैकिंग के 116 दिन बाद भी 25 क्रू मेंबर्स (17 फिलीपींस, 2 बुल्गारिया, 3 यूक्रेन, 2 मेक्सिको, एक रोमानिया) के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फिलीपींस के अधिकारों का मानना है कि क्रू मेंबर्स को तब तक रिहा नहीं किया जाएगा जब तक इजराइल-हमास जंग खत्म नहीं होती। आपको बता दें हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से एक कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर को हाइजैक कर लिया था, यह जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था।

बता दें हूती विद्रोहियों ने इसे इजराइली जहाज समझ कर हाइजैक किया था। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के अनुसार जहाज पर बहामास का झंडा लगा था, वहीं यह ब्रिटिश कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। दूसरी ओर इजराइली कारोबारी अब्राहम उंगर इसके आंशिक हिस्सेदार हैं।

Also Read : Russia : देश में आज राष्ट्रपति चुनाव, पुतिन का छठी बार राष्ट्रपति बनना लगभग तय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.