Israel Palestine Conflict: पूरी तरह से तबाह हुआ गाजा, जानें युद्ध में अब तक क्या-क्या हुआ ?

Israel Palestine War : पिछले 8 दिनों से हमलों की गूंज इजराइल और गाजा पट्टी में देखने को मिल रही है, जहाँ घातक मिसाइलें उत्तरी गाजा में लगातार हमास (Hamas) के ठिकानों को नष्ट कर रही हैं।

वहीं हर नई सुबह के साथ इस युद्ध ने नए हथियार की एंट्री हो जाती है, हर नए दिन के साथ इस युद्ध में नया ऑपरेशन शुरू हो जाता है, न इजराइल की सेना रुकने को तैयार है और न ही हमास (Hamas) झुकने को तैयार है। वहीं दोनों के इस जंगी तेवर का अंजाम एयर स्ट्राइक, बमबारी, गोलीबारी, मरते लोग तबाह होती इमारतों, बेघर होते बच्चों, मरीजों से भरे अस्पतालों, बॉर्डर पर हर पल हो रही सैन्य हलचल के रूप में देखा जा सकता है।

8 दिनों के बाद वॉर जोन से जो आंकड़े आ रहे हैं वो विनाश की गवाही दे रहे हैं, वहीं इस समय जिन शहरों में सायरन बजाया गया है उनमें तेल अवीव, रिशोन लेजियन, रेहोवोट, बेनी ब्रैक, मैट गैट और अशडोड हैं, जिसका मतलब यह वो शहर हैं जहां किसी भी वक्त हमास के रॉकेट मौत बनकर बरस सकते हैं, जो हर वक्त हमास के टारगेट पर हैं।

बता दें इजराइल के हमले में हमास को भारी नुकसान हुआ है, जहाँ दावा है पिछले 24 घंटे में 256 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं इजराइली सेना की बमबारी में 24 घंटे में 1788 लोग जख्मी हो चुके हैं।

Also Read:  Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से फिर कांपी धरती, घरों से निकलकर भागे लोग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.