ISRO ने दिखाई राम मंदिर की शानदार झलक, अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है मंदिर

ISRO RamMandir Satellite Photo : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया गया है, जहां सोमवार को इसका भव्य उद्घाटन किया जाना है। इसके साथ ही इसी दिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी है, वहीं इस बीच भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं।

 

ISRO RamMandir Satellite Photo
ISRO RamMandir Satellite Photo

 

जहां सैटेलाइट तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी साफ नजर आ रही है, नव पुनर्निर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन भी सैटेलाइट तस्वीर में दिख रहा है। बता दें भारत के पास मौजूदा समय अंतरिक्ष में 50 से अधिक सैटेलाइट हैं, जहां उनमें से कुछ का रिजॉल्यूशन एक मीटर से भी कम है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के हैदराबाद में स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर ने अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर की तस्वीरें लेने के काम को अंजाम दिया है। इसरो द्वारा जारी की गईं सैटेलाइट तस्वीरों में 2.7 एकड़ के श्रीराम मंदिर स्थल को साफ देखा जा सकता है, भारतीय रिमोट सेंसिंग श्रृंखला के सैटेलाइट का उपयोग करके इसका एक विस्तृत दृश्य भी दिखाया गया है।

आपको बता दें अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्वदेशी सैटेलाइट का उपयोग करके अंतरिक्ष से भव्य राम मंदिर की पहली झलक दिखाई है।

Also Read : Ram Mandir Pran Pratistha : मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दी बड़ी जानकारी, बोले- आज शाम अनुष्ठान हो जाएगा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.