कानपुर के बड़े तंबाकू कारोबारी के ऑफिस में IT की रेड, 100 करोड़ की लग्जरी कारों का मिला जखीरा

Kanpur News: प्रदेश के कानपुर में आयकर विभाग की टीम ने तंबाकू कंपनी बंशीधर एक्सपोर्ट्स प्रा.लि. के कार्यालय पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100-150 करोड़ के आसपास है। बता यें कि ये छापेमारी की कार्रवाई 29 फरवरी को शुरू हुई थी। ये छापेमारी का आज दूसरा दिन है।

जांच एजेंसी ने दावा किया है कि कंपनी मालिक केके मिश्रा की दिल्ली स्थित कोठी से 100 करोड़ से ज्यादा की कारें मिली हैं। इसमें 60 करोड़ से अधिक कीमत की लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। इनमें 16 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम कार, लैंबोर्गिनी, फेरारी, मॅकलारेन कारें शामिल हैं।

इस छापेमारी में 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही 5 करोड़ रुपए कैश जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। आयकर अफसरों ने बताया कि कंपनी कानपुर की टॉप गुटखा कंपनियों को तंबाकू सप्लाई करती है। तंबाकू कंपनी 20-25 करोड़ का टर्नओवर दिखाती थी। जो असल में 100 से 150 करोड़ से ज्यादा होता है।

आपको बता दें कि नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार फैला हुआ है।कंपनी का तंबाकू का बड़ा काम है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.