दूसरे टेस्ट से जडेजा हो सकते हैं बाहर, सामने आ रही यह वजह

IND Vs ENG Test Series : टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, जहां हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। इसके साथ ही पैर का स्कैन कराने के बाद उनकी रिपोर्ट्स आना बाकी है, रिपोर्ट्स आने के बाद ही कन्फर्म हो पाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

जानकारी के अनुसार लम्बी सीरीज को ध्यान में रखते हुए जडेजा को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। वहीं अगर वह बाहर बैठे तो कुलदीप यादव विशाखापट्टनम में उनकी जगह लेंगे। रवींद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए, जहां पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें चलने में दिक्कतें हुईं।

वहीं मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने हैदराबाद में ही अपने पैर का स्कैन करवाया। इसके साथ ही जडेजा की स्कैन रिपोर्ट मुंबई इंस्टिट्यूट भेजी गई है, जहां सारे प्लेयर्स की स्कैन रिपोर्ट भेजी जाती है। रिपोर्ट आने के बाद सोमवार शाम तक ही कन्फर्म हो जाएगा कि जडेजा एक टेस्ट से बाहर होंगे या पूरी सीरीज से।

Also Read : IND vs ENG: इन 3 खिलाड़ियों की दूसरे टेस्ट से छुट्टी तय, प्रदर्शन से नाराज़ रोहित-द्रविड़!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.