Jammu & Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गई।

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अनंतनाग जिले में दवान सागम (Andwan Sagam) इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में संगम इलाके के अंदन में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान चलाया।

अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है और मुठभेड़ जारी है।

कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अंडवान सागर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। जिसमें 2-3 आतंकियों को घेरा (2-3 terrorists surrounded) जा रहा है। यह एनकाउंटर अंडवान सागम इलाके में शुरू हुआ है। पुलिस और सुरक्षाबल लगातार एक्शन में हैं। इस एनकाउंटर की जानकारी कश्मीर पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी। अंदवान सागम इलाके में चल रहे इस एनकांउटर की जानकारी पुलिस ने दी है। इसी के साथ पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर मौजूद हैं।

राजौरी में दो जवान हुए  थे शहीद

पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) जम्मू जोन, मुकेश सिंह बताया कि मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुरू हुई थी। राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने एक ब्लास्ट भी किया जिसमें दो जवान मारे गए जबकि चार घायल हो गए। घायलों में एक अधिकारी भी मौजूद था।

इसके अलावा बारामूला में जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकवादियों के बीच 6 मई को मुठभेड़ हुई, जिसमें 1 आतंकी को ढेर कर दिया गया। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस एनकाउंटर की जानकारी दी थी। इसके साथ ही आतंकी के पास से एके-47 राइफल भी बरामद की गई। इस आतंकी का नाम आबिद वानी था जो कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के साथ जुड़ा हुआ था।

Also Read: Karnataka Elections: संजय राउत का BJP पर तंज, ‘बजरंगबली का गदा भाजपा पर ही पड़ा’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.