2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे Joe Biden, 25 अप्रैल को करेंगें अनाउंसमेंट

President Election of America 2024: जो बाइडेन (Joe Biden)  ने साफ कर दिया है कि वो 2024 में होने वाले US प्रेसिडेंट इलेक्शन में उतरने का मन बना रहे हैं। उन्होंने 15 अप्रैल को आयरलैंड में एक रैली में कहा था कि वो इसकी तैयारियां कर रहे हैं।

अब न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडेन 25 अप्रैल को चुनाव लड़ने का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं। वो एक वीडियो के जरिए इसकी घोषणा करेंगे।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा- प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) ने फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की है। 2019 में 25 अप्रैल के ही दिन उन्होंने 2020 का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

तब भी उन्होंने एक वीडियो जारी कर इलेक्शन कैंपेन शुरू किया था। इसलिए माना जा रहा है कि वो 25 अप्रैल को ही 2024 इलेक्शन लड़ने का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं। हालांकि, घोषणा की तारीख आगे बढ़ने के चांस भी हैं।

Also Read: Russia ने अपने ही शहर में गिराया बम, कर लिया यह बड़ा नुकसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.