UP ATS ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, रूस के दूतावास से पाक भेजता था गोपनीय जानकारी

UP ATS Arrested ISI Agent: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ता (Anti-Terrorism Squad) की टीम ने विदेश मंत्रालय में कार्यरत एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ISI के लिए काम करने का आरोप है।

गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम सत्येंद्र सिवाल है। जो यूपी के हापुड़ जिले का रहने वाला है। ATS की टीम ने सत्येंद्र के पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड समेत कई अन्य सामान बरामद किया है। यूपी ATS अभी सत्येंद्र से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात है। सिवाल 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट IBSA  के पद पर तैनात है।

सत्येंद्र सिवाल पर आरोप है कि वह भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य इंस्टीट्यूट की गोपनीय सूचना बाहर भेज रहा था। एटीएस मेरठ यूनिट से पूछताछ में सत्येंद्र ने जासूसी की बात कबूली है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस ने उसकी गिरफ्तारी मेरठ से दिखाई है।

सूत्रों की माने तो UP ATS को कई जगह से सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलरों की ओर से विदेश मंत्रालय में तैनात कुछ कर्मचारियों को बहला फुसलाकर और रुपयों का लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित भारत की सामरिक और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्राप्त किया जा रहा था।

इसके UP ATS हरकत में आ गई। शक के आधार पर सत्येंद्र सिवाल पर नजर रखना शुरू कर दिया। जैसे ही सिवाल के खिलाफ सबूत मिले तो उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.