जो रूट ने IPL-2024 से नाम वापस लिया, 2023 में किया था डेब्यू

Joe Root Withdrew : इंग्लैंड के बैटर जो रूट ने IPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है, जहां रूट ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से IPL में डेब्यू किया था। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार 25 नवंबर को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बता दें रूट IPL से हटने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर हैं, उनसे पहले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी IPL में नहीं खेलने का फैसला किया था।

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने कहा रूट ने बातचीत के दौरान हमें IPL 2024 में भाग नहीं लेने की जानकारी दी। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके हर काम की सफलता की कामना करते हैं।

भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे जो रूट को वेस्टइंडीज टूर से भी ब्रेक दिया गया है, वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 दिसंबर से तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए घोषित इंग्लैंड टीम में रूट को शामिल नहीं किया गया।

इंग्लैंड मेंस टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने वेस्टइंडीज टूर के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा के बाद कहा था कि रूट को वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक जरूरत है। रूट वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 30.66 के औसत से 276 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी भी लगाईं।

Also Read : IND vs AUS T20 Match: सीरीज़ का दूसरा मैच आज, इन खिलाड़ियों को मिलेगा Playing 11 में मौका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.