Kangana Ranaut slapping: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल को आतंकी पन्नू देगा 8 लाख का इनाम, किया ऐलान

Kangana Ranaut Slapping: बीते दिन भाजपा सांसद कगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया था. जिसके बाद से ये मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है.

Kangana Ranaut Slapping

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर का आतंकी पन्नू ने सपोर्ट किया है.

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके CISF कॉन्स्टेबल की तारीफ की है. उसने कहा कि कंगना को थप्पड़ मारने से वह खुश है और इसके लिए वह महिला कॉस्टेबल को 10,000 डॉलर ( 8 लाख इंडियन रुपये) का इनाम देने की घोषणा करता है. पन्नू ने वीडियो में एक बार फिर पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.

Kangana Ranaut Slapping

दरअसल, फिल्म एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है, जब वह दिल्ली के लिए रवाना हो रहीं थी. इसी दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. इसपर कंगना ने कहा कि आरोप कांस्टेबल खालिस्तानी स्टाइल में पीछे से आई और उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा.

कंगना ने खालिस्तानी समर्थन की तरफ किया इशारा

Kangana Ranaut Slapping

कंगना ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि जब मैंने उससे पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो उसने नजरें फेर ली. कंगना ने आगे लिखा ‘किसान कानून निरस्त कर दिए गए हैं, अब इससे किसी का कोई सरोकार नहीं है. शायद यह उसका खालिस्तान में शामिल होने का तरीका था, जो पंजाब में प्रमुख राजनीतिक सीटें जीत रहा है.’ कंगना की तरफ से पुलिस में शिकायत करने बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: नरेंद्र मोदी चुने गए एनडीए संसदीय दल के नेता, विपक्ष पर बोला हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.