UP News : स्कॉर्पियो की टक्कर से कई फीट उछला ई-रिक्शा, दो लोगों की हुई मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया, यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ई-रिक्शे में भीषण भिड़ंत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, हाइवे पर हुए सड़क हादसे से कोहराम मच गया। दुसरी ओर आनन-फानन में हादसे का शिकार हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतकों में ई-रिक्शा चालक भी शामिल है। दूसरी ओर हादसा इतना जबरदस्त था कि ई-रिक्शा कई फीट दूर जा गिरा, वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी के एयर बैग खुल गए, जहां गाड़ी आगे से टूट गई। वहीं टक्कर से ई-रिक्शा में सवार लोग दूर सड़क किनारे जा गिरे, इस हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

इस हादसे की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें भीषण सड़क हादसा लखनऊ-वाराणसी हाईवे के लंभुआ कोतवाली बाईपास स्थित मोड़ पर हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को एक स्कॉर्पियो और ई-रिक्शे की भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में रिक्शे पर बैठे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

वहीं मृतक की पहचान देहात कोतवाली क्षेत्र के वजूपुर पखरौली के रहने वाले गुरुदीन निषाद के रूप में हुई। इस हादसे में चांदा कोतवाली के वंशी गांव के रहने वाले ई-रिक्शा चालक राजेश और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां उन्हें इलाज के लिए सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेश की भी मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रभारी सीएमएस डॉ. सीएल रस्तोगी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Also Read : UP News : प्रदेश में कल से 3 दिन भीषण गर्मी, 48 डिग्री तक जाएगा पारा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.