कानपुर: ABVP के छात्रों और पुलिस में झड़प, सड़क पर गिरे एसीपी, सपा बोली- शर्मनाक

Kanpur News: कानपुर में गुरुवार को एबीवीपी छात्रों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान धक्कामुक्की में एसीपी सड़क पर गिर गए। तो वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि ABVP के छात्र कानपुर के डीएवी कॉलेज में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन को चेतावनी भी दे रखी थी। जब मांगे पूरी नहीं हुई तो छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने लगे। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही ABVP के लोग प्रदर्शन करने कॉलेज पहुंचे। तभी कॉलेज प्रबंधन द्वारा गेट बंद कर दिया गया। तो छात्रों ने गेट पर लगा ताला तोड़ने की कोशिश की।

तो वहीं छात्रों को शांत कराने की कोशिश के दौरान धक्कामुक्की शुरु हो गई। लेकिन छात्र उग्र हो गए। इस दौरान एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार धक्का-मुक्की के कारण बीच सड़क पर ही गिर पड़े। जिसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

इस मामले में जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि छात्रों विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। जिसमें धकका-मुक्की के दौरान एसीपी का बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह गिर गए। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच ADCP पूर्वी लखन सिंह को सौंप दी है।

तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जिसमें लिखा कानपुर में DAV कॉलेज में बीजेपी संरक्षित ABVP के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, शर्मनाक। BJP सरकार के संरक्षण में प्रदेश में गुंडई चरम पर, पुलिस अधिकारियों को भी नहीं बख्शा. आरोपी एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हो सख्त कार्रवाई।

Also Read : BHU IIT Molestation Case: छेड़छाड़ का मामला अब गैंगरेप में तब्दील, पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.