Kanpur: इरफान सोलंकी और बिल्डर हाजी वसी समेत कई लोगों के घर ईडी की रेड, कई दस्तावेज जब्त

Kanpur News: यूपी के कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी और बिल्डर हाजी वसी समेत कई लोगों के घर गुरुवार सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जिसकी जांच की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी सहित कई अन्य आपराधिक मामलों में जेल में बंद समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के जाजमऊ स्थित घर पर ईडी ने छापेमारी की। इसके साथ ही ईडी की टीम ने सपा विधायक के चाचा मेराज सोलंकी, हाजी वसी और बिल्डर शौकत की बेटी नूरी शौकत के निवासों पर छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान इरफान और रिजवान दोनों के घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जांच में कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। जिनका सत्यापन किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गुरुवार सुबह लगभग छह बजे लखनऊ नंबर की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां जिनपर भारत सरकार लिखा हुआ है, सपा विधायक इरफान सोलंकी के केडीए कॉलोनी जाजमऊ स्थित आवास पर पहुंची।

महराजगंज जेल में बंद हैं इरफान

समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी ने आगजनी के मामले में 2 दिसंबर 2022 को तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के सरकारी आवास पर पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। उसके बाद से वह लगातार जेल में बंद है। सुरक्षा कारणों से उन्हें महराजगंज जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था।

Also Read: Jaunpur: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक छोड़कर भागे हमलावर,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.