DGP Prashant Kumar बोले- कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हमारे पास डंडा और डेटाबेस दोनों तैयार

DGP Prashant Kumar: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सीएए को लेकर बड़ा ब्यान दिया है। उन्होने कहा है की सीएए कानून के लिए लगातार धर्म गुरुओं और समाज के सम्मानित लोगों से बातचीत जारी है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है की अगर किसी तरह के विवाद की स्थित आती है तो हम उससे निपटने के लिए तैयार हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हमारे पास डंडा और डेटाबेस दोनों तैयार हैं।

कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी: डीजीपी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, प्रदेश वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं पाएगी। यूपी में अपराधियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त की जा रही है। किसी को भी कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। कानून पुराना, लेकिन उसका प्रभावी इस्तेमाल अब हो रहा है।

वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर डीजीपी ने कहा कि पिछले दिनों चुनाव आयोग की एक पीठ तैयारियों की जानकारी लेने के यूपी पहुंचीं थी। उन्होंने यहां की व्यवस्था पर संतुष्टि भी व्यक्त की। पुलिस की तरफ से हमने उन्हें आश्वासन दिया कि यहां चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में होंगे और किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही चुनाव के लिए हमें फिलहाल 100 कंपनी केंद्रीय बल मिल गया है। जिसे एरिया डोमिनेशन में लगाया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.