Kanpur News : महिला पार्षद ने जलकल अधिकारी की आरती उतारी, वार्ड में 6 दिन से पानी की किल्लत

Kanpur News : कानपुर में एक महिला पार्षद की गांधीगिरी देखने को मिली है, जहां अपने वार्ड में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की शिकायत ना सुनने पर पार्षद ने जलकल ऑफिस पहुंचकर इंजीनियर की आरती उतारी। इतना ही नहीं महिला पार्षद ने अधिशाषी अभियंता को माला पहनाकर बताशे भी चढ़ाए, इसके साथ ही इंजीनियर के सामने दीया और अगरबत्ती जलाकर पूजा की।

जानकारी के अनुसार शालू कनौजिया वार्ड नंबर 14 की पार्षद हैं। उनका कहना है कि बीते 6 दिनों से इलाके में ट्यूबवेल मोटर खराब पड़ी है। वहीं कई बार शिकायत करने के बाद भी जलकल जोन-3 के अधिशाषी अभियंता आरके यादव ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया, इलाके लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

जिसके कारण गुस्सा होकर पार्षद शालू कनौजिया ने अधिकारी की आरती उतारी। वार्ड नंबर 14 से महिला पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि जूही गढ़ा शहीद पार्क में लगी ट्यूबवेल की मोटर बीते 6 दिनों से खराब पड़ी है लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों को 5 हजार लोगों की समस्या सुनाई, दिखाई नहीं दे रही है।

वहीं क्षेत्र के लोग हैंडपंपों पर लाइन लगाकर पानी भर रहे हैं। पहली बार चुनी गई महिला पार्षद शालू के विरोध-प्रदर्शन पहले भी चर्चाओं में रहे हैं। बीते दिनों क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के ना जलने की समस्या से परेशान होकर पार्षद खुद ही खंभे पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट ठीक करने लगीं थी।

Also Read : गोंडा में निराश्रित गोवंशों को गोद लेंगे शस्त्र अनुज्ञापी, डीएम ने लागू की सहभागिता योजना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.