Karnataka के DGP Praveen Sood बने CBI के नए डायरेक्टर, दो साल का होगा कार्यकाल

Sandesh Wahak Digital Desk: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के नए डायरेक्टर पद के लिए केंद्र सरकार ने कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद (Praveen Sood) को चुना है. रविवार को उनकी नियुक्ती कर दी गई और सूद 25 मई को पद भार संभालेंगे.

UPSE की सेलेक्शन कमेटी ने लिया फैसला

1986 बैच में IPS बने सूद इस पद पर दो साल के लिए तैनात रहेंगे. शनिवार को UPSE की सेलेक्शन कमेटी ने डायरेक्टर पद की नियुक्त के लिए मीटिंग की थी. कमेटी ने सूद (Praveen Sood) सहित मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ताज हासन को लिस्ट आउट किया था. मगर सूद इस रेस में सबसे आगे थे और उन्हें फाइनल कर दिया गया है.

कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कर्नाटक के डीजीपी को जल्द बदल दिया जाएगा. कांग्रेस इस पर कोई बात करती, इससे पहले ही उनकी सीबीआई में नियुक्त हो गई है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shiv Kumar) ने कहा था कि राज्य के DGP प्रवीण सूद (Praveen Sood) इस पद के लायक नहीं, वह नालायक हैं. उन्होंने कहा कि सूद पिछले तीन साल से कर्नाटक में बतौर डीजीपी तैनात हैं.

शिवकुमार ने एक मीडिया एजेंसी को बयान देते हुए कहा कि सूद द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ करीब 25 एफआईआर दर्ज की गई. शिवकुमार ने कहा कि मामले में चुनाव आयोग में भी शिकायत दी गई थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.