कर्नाटक चुनाव नतीजे: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा किया पार

कर्नाटक चुनाव में 224 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है और शुरू के रूझानों में कांग्रेस आगे दिख रही है।

Sandesh Wahak Digital Desk: कर्नाटक चुनाव में 224 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है और शुरू के रूझानों में कांग्रेस आगे दिख रही है। कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, रुझान शुरू होने से पहले ही कांग्रेस में जश्न का माहौल भी शुरु हो गया था। दिल्ली ऑफिस में ढोल-नगाड़े भी बजाए गए, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं।

Congress

गौर करने वाली बात है कि कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं। सभी 224 सीटों पर 10 मई को एक साथ मतदान हुआ था। मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने अपनी जीत का दावा किया है। जबकि जेडीएस का कहना है कि वह किंग मेकर की भूमिका में रहेगा। जिस तरह से चुनाव के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए उसमे कांग्रेस को जीत मिलती नजर आ रही है।

20 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है जेडीएस

एग्जिट पोल के आंकड़ों से उत्साहित कांग्रेस को भरोसा है कि वह इस बार प्रदेश में सत्ता में वापसी करने जा रही है।बहरहाल सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती सामने आ रही है। कांग्रेस 100 से अधिक सीटों पर जीतती नजर आ रही है, जबकि भाजपा 80 सीटों पर सिमटती दिख रही है। वहीं जेडीएस 20 सीटों का आंकड़ा पार करती दिख रही है।

जिस तरह से रुझान सामने आ रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि शायद किसी दल को पूर्ण बहुमत ना मिले, ऐसे में जेडीएस निर्णायक भूमिका में आ सकती है। खुद एचडी कुमारस्वामी कह चुके हैं, हमारी पार्टी किंग मेकर की भूमिका में आएगा।

खबर अपडेट जारी है…

Also Read: 16 विधायकों की अयोग्यता पर जल्द फैसला करें विधानसभा अध्यक्ष: Uddhav Thackeray

Get real time updates directly on you device, subscribe now.