Nuh Violence: खट्टर सरकार ने हटाई मामन खान की सुरक्षा, कांग्रेस MLA ने बताया जान का खतरा

Sandesh Wahak Digital Desk: नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा की खट्टर सरकार ने फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा वापस ले ली है. वो इसलिए क्योंकि नूंह में भड़की हिंसा से भी मामन खान का नाम जोड़ा जा रहा है. वहीं, विधानसभा में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए मामन खान ने मोनू मानेसर को मेवात आने की चुनौती देते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था. इसको लेकर कई संगठनों ने मामन खान पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

दूसरी तरफ, सुरक्षा हटाने पर मामन खान ने अपनी जान को खतरा बताया है. इस संबंध में उन्होंने डीजीपी, सीआईडी चीफ और गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उसकी सुरक्षा बहाल की जाए.

बता दें कि 31 जुलाई, 2023 को नूंह में हुई हिंसा के बाद से ही कांग्रेस विधायक मामन खान पर सवाल उठ रहे हैं और उनको ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मामन खान ने विधानसभा में मोनू मानेसर को लेकर कहा था कि अगर वह मेवात में आया तो उसे प्याज की तरह फोड़ देंगे.

इसके अलावा, उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे. मामन खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और एक पक्ष हिंसा के लिए कांग्रेस विधायक को जिम्मेदार ठहरा रहा है.

 

Also Read: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, फायरिंग में एक की मौत, 15 घर जलाए गए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.