महिला आरक्षण बिल पर मायावती का बड़ा बयान, कर दी ऐसी मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: देश की नई संसद और महिला आरक्षण बिल को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नए संसद भवन का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर समर्थन जताया है.

मायावती ने कहा कि हमें उम्मीद है इस बार ये बिल पास हो जायेगा, जो लंबे समय से टलता आ रहा हैं. उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है तो हमारी पार्टी इसका भी स्वागत करेगी. साथ ही, बसपा सुप्रीमो ने महिला आरक्षण में ओबीसी और एससी और एसटी का कोटा अलग से निर्धारित करने की मांग की है.

मायावती ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को जातिवादी पार्टियां आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती हैं. इन वर्गों की महिलाओं को अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम ये मान कर चलेंगे कि ये कांग्रेस की तरह इन्हें हाशिये पर रखना चाहते हैं. सीटें बढ़ाई जाएं तो किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम पूरा समर्थन देंगे और बिल पास करने में मदद करेंगे.

बता दें कि आरक्षण की अवधि 15 साल होगी. 543 सीटों में से 181 सीटें महिलाओं के लिये आरक्षित होंगी.

 

Also Read: कांग्रेसियों को राष्ट्रीय ध्वज के नीचे खड़े होने का गर्व क्यों नहीं होता? स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार से मांगा जवाब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.