लालू यादव को मिला झटका, आर्म्स एक्ट में जारी किया गया गिरफ्तारी वारंट

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच बिहार के पू्र्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जहां मध्य प्रदेश में ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट ने करीब तीन दशक पुराने आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

वहीं यह मामला साल 1995 और 1997 में आर्म्स फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई से जुड़ा हुआ है, जहां इसी फॉर्म के आधार पर हथियारों के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सरकार की ओर से आर्म्स दिया जाता है।

पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए लालू प्रसाद यादव के नाम की तस्दीक की, वहीं अब पुलिस ने रिसर्च करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आरोपी बनाया है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत कुल 23 आरोपी नामजद हैं, जहां इसमें से कई के खिलाफ ट्रायल की शुरुआत भी हो गई है जबकि दो आरोपियों की मौत भी हो गई है।

जानकारी के अनुसार यह फर्जीवाड़ा अगस्त 1995 से लेकर मई 1997 तक किया गया, जहां इस अवधि के बीच तीन फर्म से कारतूस की खरीद की गई थी।

Also Read : Assam News : महिला पर्यटक के साथ भीड़ ने की छेड़छाड़, लड़कों जैसे कपड़े पहनने पर फाड़ी टी-शर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.