जमीन घोटाला मामला : ED ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस  

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किया है।

सूत्रों ने कहा कि उन्हें अगले सप्ताह राज्य की राजधानी रांची में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। सोरेन को किस मामले में पूछताछ के लिये बुलाया गया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता से ईडी ने पहले राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक मामले में पूछताछ की थी।

कई लोग पहले हुए गिरफ्तार

आपको बता दें कि ED इस मामले में अब तक रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें कोलकाता के एक कारोबारी और मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं। इसके अलावा बड़गाई अंचल के सीओ भानु प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ही पूर्व से जेल में बंद सेटर प्रेम प्रकाश से भी पूछताछ हो चुकी है। ईडी इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।

4 मई को रांची के पूर्व डीसी की गिरफ्तारी

इस मामले में मई महीने में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में ईडी बारी-बारी से सभी लोगों को टटोल रही है। पूछताछ में ये भी पता चला है कि रांची के पूर्व डीसी और सेटर प्रेम प्रकाश कोलकाता के कारोबारी विष्णु अग्रवाल के संपर्क में थे।

इन लोगों ने मिली भगत करके करोड़ों रुपये के जमीन के फर्जी कागज के सहारे ये पूरी खरीद बिक्री की। इन लोगों ने जमीन को पूरी तरह से बिना असली कागज के इधर से उधर बेंच और उसकी खरीद बिक्री की। इतना ही नहीं पुगडू और नामकुम में भी जमीन की फर्जी कागजात के सहारे ज्यादा खरीद बिक्री की गई।

Also Read : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वापस मिला सरकारी बंगला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.