लखनऊ : विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाई महिला की जान

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने लखनऊ विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई में महिला की जान बचा ली गई।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आत्मदाह करने आई महिला को पुलिसकर्मियों ने पकड़ रखा है। घटनास्थल पर महिला जोर-जोर से चिल्ला रही है।

वहीं, अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर महिला विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास क्यों कर रही थी? शुरूआती जांच में पता चला कि महिला यूपी के बागपत जिले की रहने वाली है। इसी आधार पर पुलिस ने उससे और पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस के अधिकारी किसी भी शख्स और मीडिया को भी महिला से मिलने नहीं दे रहे हैं।

आपको बता दें कि लखनऊ विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। विधानसभा के अंदर बीजेपी, सपा, बसपा समेत सभी दलों के विधायक और मंत्री मौजूद हैं। सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की।

Also Read : ‘सदन में कहा जाता है कि ED घर आ जाएगी….’ केंद्रीय मंत्री के बयान पर डिंपल यादव का पलटवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.