Lok Sabha Election: कुशीनगर सीट पर सस्पेंस खत्म, स्वामी प्रसाद मौर्य ही लड़ेंगे चुनाव, बेटे ने वापस लिया नामांकन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होने वाला है। ऐसे में दलबदल का दौर भी जोरों पर है। इसी कड़ी में कुशीनगर लोकसभा सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटे के चुनाव लड़ने की अटकलों पर अब विराम लग गया है। इस सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य ही चुनाव लड़ेंगे। उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

आपको बता दें कि 16 मई गुरुवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने नामांकन दाखिल किया था। इसके एक दिन बाद आज यानि 17 मई को उन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर किसी स्थित में स्वामी प्रसाद मौर्य का नामांकन खारिज हो जाता है। तो ऐसी स्थिति में वह अपने बेटे उत्कृष्ट मौर्य को कुशीनगर सीट पर चुनावी मैदान में उतारेंगे।

बता दें कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने 9 मई को कुशीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उनको गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है। स्वामी प्रसाद मौर्य को ये भी डर था कि बीजेपी उनका नामांकन खारिज करवा सकती है। इसी वजह से उनके बेटे उत्कृष्ट ने अपना नामांकन करवाया था।

कुशीनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने विजय दुबे को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने अजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस सीट पर सातवें चरण यानि एक जून को मतदान होना है।

Also Read: Manoj Pandey Join BJP: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए विधायक मनोज पांडेय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.