Lok Sabha Election 2024: NDA या I.N.D.I.A गठबंधन किसे समर्थन देंगे राकेश टिकैत, कर दिया बड़ा एलान

Lok Sabha Election 2024: देश में अब पूरी तरीके से चुनावी माहौल बन चुका है. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब महज़ एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में वोटर्स को लुभाकर अपने पाले में लाने का कोई मौका इस वक्त कोई राजनीतिक दल नहीं छोड़ना चाहता है.

लेकिन सवाल यह है कि बीते सालों के दौरान किसान आंदोलन के अगुआ रहे किसान नेता राकेश टिकैत इस बार किसका समर्थन कर रहे हैं.

दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने बीते गुरुवार को बिहार के चौसा में किसानों से मुलाकात करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम ना तो INDIA गठबंधन का समर्थन करेंगे और ना ही NDA का समर्थन करेंगे. किसान नेता ने कहा है कि जिसको जहां मन होगा वोट करेगा. हमारे आंदोलन को दोनों पक्षों का सहयोग मिला है.

राकेश टिकैत ने विपक्ष को दिया झटका

राकेश टिकैत ने कहा कि जिसकी भी सरकार किसान विरोधी काम करेगी हम उसका विरोध करेंगे. इस दौरान उन्होंने वहां किसानों से मुलाकात की. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बिहार के जिला बक्सर के गांव बनारपुर चौसा में लाठीचार्ज से घायल हुए किसानों व पीड़ित परिवारों से मुलाकात की,भूमि अधिग्रहण की लड़ाई लड़ रहे किसानों को इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ना होगा। बिहार के किसान मजदूर हितों को बचाने के लिए देशभर में एक बड़े आंदोलन का आगाज़ होगा.

बता दें कि अब जब पहले चरण की वोटिंग में एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा हुआ है, ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत का यह ऐलान काफी मायने रखता है. राकेश टिकैत के इस बयान से अब विपक्ष की उम्मीदों को भी झटका लगता दिख रहा है.

बता दें कि टिकैत परिवार का पश्चिमी यूपी में खासा प्रभाव माना जाता है. उनका घर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर लोकसभा में पड़ता है.

Also Read: Lok Sabha Elections: पल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन ‘PDM’ ने उतारे 7 सीटों पर उम्मीदवार, देखें लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.