Loksabha Election 2024: विपक्षी एकता पर भारी है कांग्रेस नेताओं की जिद, बीजेपी को इससे कितना फायदा?

Sandesh Wahak Digital Desk : अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता इन दिनों काफी मंथन कर रहे हैं, वहीं देश के सबसे बड़े राज्य में पार्टी की हालत जगज़ाहिर है। जहाँ सालों तक यूपी पर राज करने वाली पार्टी रायबरेली और अमेठी तक सिमट गई है लेकिन कर्नाटक की जीत और विपक्ष की एकता के बहाने कांग्रेस अब उम्मीदों के सहारे है।

वहीं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगता है शायद कुछ अच्छा हो जाए, वहीं लखनऊ में कांग्रेस ऑफिस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। जहाँ बारी-बारी से प्रदेश भर के नेताओं को राय शुमारी के लिए बुलाया जा रहा है,वहीं गठबंधन को लेकर उनके मन की बात सुनी जाती है।

एक बैठक हो चुकी है और तीन ऐसी बैठकें अगले हफ़्ते करने का फ़ैसला हुआ है, पिछले महीने भर में यूपी के कई कांग्रेस नेता अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिल कर समाजवादी पार्टी से गठबंधन न करने की मांग कर चुके हैं।

वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के मुताबिक़ बहुमत की तो यही राय है कि समाजवादी पार्टी को छोड़ कर किसी और से गठबंधन कर लिया जाए। दूसरी ओर ज़मीन पर ये गठबंधन काम नहीं करेगा, वहीं हमारा पिछला अनुभव भी बड़ा ख़राब रहा है।

Also Read: Rajasthan Politics : सचिन पायलट बोले- कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.