जेएसवी समूह के दस ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, लखनऊ से लेकर बाराबंकी तक कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk : आयकर विभाग ने जेएसवी समूह के करीब दर्जन भर ठिकानों पर लखनऊ से लेकर बाराबंकी तक सघन छापेमारी की। ये समूह रियल एस्टेट, फर्नीचर के कारोबार हुंडई और रेंज रोवर की डीलरशिप से भी जुड़ा है।

छापेमारी के दौरान आयकर अफसरों को लाखों की नकदी, करोड़ों के संदिग्ध निवेश, सम्पत्तियों से जुड़े दस्तावेज के साथ ही जेवरात और इलेक्ट्रानिक उपकरण समेत कई अफसरों से रिश्तों के साक्ष्य भी हाथ लगे हैं। प्रारम्भिक जांच में भारी टैक्स चोरी भी मिली है। देर रात तक छापों की कार्रवाई जारी थी।

गैलेन्ट से करोड़ों का लेन-देन, लखनऊ से लेकर बाराबंकी तक कार्रवाई

गैलेन्ट समूह के ठिकानों पर आयकर छापों के दौरान ही जेएसवी समूह से जुड़े कई अहम साक्ष्य अफसरों को मिले थे। सूत्रों के मुताबिक जमीन के बदले करोड़ों का लेनदेन हुआ था। इसमें टैक्स में हेरफेर मिलने के बाद आयकर विभाग ने छापेमारी की। लखनऊ में चिनहट, सेमरा, बंथरा, एयरपोर्ट के पास स्थित जेएसवी के ठिकानों पर गुरुवार सुबह आठ बजे कार्रवाई की है।

महानगर स्थित आवास में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जेएसवी समूह के मालिक जयशंकर वर्मा हैं। इनके बेटे पंकज वर्मा औऱ जतिन वर्मा भी कारोबार में शामिल हैं। देर रात तक आयकर विभाग के अफसर छापों में मिले दस्तावजों को खंगाल रहे हैं। आयकर सूत्रों के अनुसार अभी कारोबारी और उनके करीबियों से कई सवालों के जवाब चाहिए।

बेनामी सम्पत्तियों से लेकर संदिग्ध निवेश से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद

अप्रैल में गैलेंट समूह छापेमारी में मिले इनपुट के आधार पर जेएसवी के इनकम टैक्स रिर्टन खंगाले गए। जब शक पुख्ता हो गया तो छापेमारी की गई है। 92 में इस समूह ने प्लाई और दरवाजों के निर्माण से शुरुआत की थी। देखते ही देखते लक्ष्मी डोर्स मशहूर हो गया। कंपनी का टर्नओवर पौने चार सौ करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। कंपनी ने वर्ष 2008 के बाद तेजी से तरक्की की थी। सूत्रों के अनुसार आयकर ने करीब दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों से पूछताछ की है।

बाराबंकी में ग्रुप के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी पर कार्रवाई

जेएसवी समूह ने बाराबंकी के बेगमगंज के दो ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। जेएसवी समूह के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी हबीबुल्लाह ने कुछ सालों के दौरान जमीन के कारोबार में करोड़ों रुपये कमाए हैं। इसका संबंध भी गैलेंट ग्रुप से बताया जा रहा है। समूह के मालिक जय शंकर वर्मा खुद भी बाराबंकी निवासी हैं। ग्रुप के बाराबंकी में कई प्रतिष्ठान और आवास हैं। कार शोरूम पर भी आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेज खंगाले। इस दौरान कई दस्तावेज मिले हैं। कई बेनामी जमीनों का भी खुलासा बाराबंकी से होने की बात सामने आ रही है।

Also Read : बड़ा खुलासा : माफिया मुख्तार अंसारी पर अमरिंदर ने खूब बरसायी दरियादिली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.