Lucknow: हजरतगंज में जज पर जानलेवा हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश

बटलर पैलेस रोड की घटना, सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल शुरू, मुकदमा दर्ज

Lucknow Crime News: राजधानी में मनबढ़ रईसजादों के हौसले बुलंद हैं। हजरतगंज स्थित बटलर पैलेस रोड पर कार सवार ने लखनऊ में तैनात एडीजे पर मंगलवार देर शाम हमला कर दिया। दबंग ने टक्कर मारकर रोका और हाथापाई पर उतारू हो गया। यही नहीं सरेराह कार से खींचकर गला दबाने का प्रयास किया। अर्दली ने किसी तरह उन्हें बचाया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार सवार फरार हो गया। पीड़ित ने बुधवार को हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

डालीबाग निवासी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट आशुतोष कुमार सिंह ने तहरीर में बताया कि मंगलवार रात 7:40 बजे अपनी कार से जा रहा था। बटलर पैलेस वाली रोड पर नेहा त्रिपाठी सैलून के सामने अपनी गाड़ी से पहुंचे थे। तभी पीछे से एक कार (यूपी 32 एनडब्ल्यू 1748) से तेजी से गाड़ी में बांए से टक्कर मारते हुए ओवरटेक कर रोक लिया।

जान से मारने की नियत से गला दबाया

जिसके बाद दबंग कार सवार ने उनका कालर पकड़कर गाली-गलौज करते हुए गाड़ी से नीचे उतारा। यही नहीं जान से मारने की नियत से गला दबा दिया। घटना के वक्त गाड़ी में अर्दली गौरव वर्मा भी बैठा था, जिसने उससे किसी तरह जज की जान बचाई। इसके बाद आरोपी गाली गलौज करते हुए फरार हो गया।

बुधवार को पीड़ित आशुतोष कुमार सिंह ने बुधवार शाम को हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि तहरीर मिली है। टक्कर मारने के बाद मारपीट और अभद्रता की गई। पीड़ित ने तहरीर में कार का नंबर दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। पड़ताल में सामने आया कि कार नंबर बलेनो का है, जो गुलनार खान निवासी डालीगंज के नाम से रजिस्टर्ड है।

Also Read : Gonda: SBI से नहीं मिला ऋण तो युवक ने लगा ली आग, गंभीर हालत में लखनऊ…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.