Gonda: SBI से नहीं मिला ऋण तो युवक ने लगा ली आग, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

Gonda News: गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बैंक में लोन लेने गए एक युवक को बैंक ने ऋण देने से मना कर दिया। इससे आहत होकर युवक ने बैंक शाखा से बाहर निकलकर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। वहां पर मौजूद उसके गांव के ही एक अन्‍य युवक ने किसी तरह आग बुझाई जिसमें वह भी झुलस गया। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देखते हुए युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

नगर कोतवाली के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आरओ प्लांट लगाने के लिए ऋण लेने आया सराहरा पांडेयपुरवा इटियाथोक का दिव्यराज पांडेय बैंक कर्मियों द्वारा ऋण देने से मना करने पर आहत हो गया और शाखा से बाहर निकलकर बीच सड़क पर खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक को बचाने में प्रदीप पांडेय भी झुलस गया। बताया जा रहा है कि युवक ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर आत्मदाह किया है। यह पत्र पुलिस के पास बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस सुसाइड नोट को लेकर जानकारी देने से बच रही है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दिव्यराज पांडेय ने पेट्रोल डालकर आग ली। उसे बचाने में युवक प्रदीप कुमार झुलस गया है। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। दिव्यराज पाण्डेय की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है जबकि प्रदीप कुमार का इलाज गोण्डा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Also Read : Agra Crime News: दसवीं की छात्रा से हुआ रेप, चेहरे पर तेजाब डालने की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.