Lucknow News : उपनिदेशक से जयकाली सेवा समिति अध्यक्ष ने की अभद्रता, FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk:  महानगर स्थित जनजातीय विकास निदेशालय में तैनात उपनिदेशक डॉ. प्रियंका वर्मा के साथ जयकाली सेवा समिति अध्यक्ष ने अभद्रता की। विरोध करने पर गाली गलौज कर नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकला। उपनिदेशक ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सेक्टर-सी मंदिर मार्ग में जनजातीय विकास निदेशालय है। उपनिदेशक डॉ. प्रियंका वर्मा ने बताया कि जनजातीय विकास के लिए विभाग की तरफ से कई प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होते हैं। अमीनाबाद बालाजी कॉम्प्लेक्स स्थित जयकाली सेवा समिति में आशीष मिश्रा अध्यक्ष है।

संस्था को बलरामपुर, बहराइच और सोनभद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन का काम मिला है। कुछ वक्त पूर्व बलरामपुर में संचालित हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की रिपोर्ट परियोजना अधिकारी ने विभाग को भेजी। जिसमें आशीष मिश्रा की संस्था का कार्य संतोषजनक नहीं होने की बात लिखी गई।

कर्मचारियों ने किया बीच बचाव

आशीष को शक था कि उनके कार्य के चलते संस्था को शायद अनुदान न मिले या संस्था को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। परियोजना अधिकारी की प्रतिकूल टिप्पणी की जानकारी मिलने पर आशीष मिश्रा व उसका सहयोगी निदेशालय पहुंचे। उपनिदेशक के कमरे में दाखिल होते ही दोनों लोग मारपीट पर उतारू हो गए। डॉ. प्रियंका वर्मा के शोर मचाने पर कर्मचारियों ने बीच बचाव किय। जिस पर आरोपी आशीष मिश्रा धमकी देते हुए चला गया।

उन्होंने महानगर कोतवाली में शिकायत की। साथ ही राज्य महिला आयोग, समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव, जनजातीय विकास के निदेशक, जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को भी शिकायती पत्र भेजा। महानगर पुलिस ने उपनिदेशक की तहरीर पर आशीष मिश्रा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read : वन प्लेस इंफ्रा ने फ्लैट के नाम पर डॉक्टर से ऐंठे 19.33 लाख, गोमतीनगर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.