माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे हुए रिहा, CWC ने बुआ को सुपुर्द करने का दिया आदेश

Atiq Ahmed Son’s Released: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अहजम और आबान को बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया है। बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) के आदेश पर दोनों की रिहाई की गई है। CWC ने दोनों को उनकी बुआ शाहीन के सुपुर्द करने का आदेश दिया।

आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की बीते अप्रैल महीने में पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये घटना उस वक्त हुई थी जब अतीक और अशरफ को रूटीन चेकअप के लिए ऑल्विन हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बाल सुधार गृह में था अहजम बेटा

बता दें प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद का चौथा बेटा अहजम बाल संरक्षण गृह रह रहा था। उस दौरान नाबालिग होने के कारण उसे जेल नहीं भेजा गया था। वहीं, बीते 5 अक्टूबर को अहजम बालिग हो गया है। वहीं, अहजम के साथ अतीक का पांचवां बेटा आबान भी बाल संरक्षण गृह में था।

अतीक की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी अर्जी

अतीक के दोनों बेटों के बाल संरक्षण गृह में रहने के दौरान माफिया अतीक की बहन शाहीन ने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल थी। जिसे लेकर 10 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को जवाब दाखिल करना है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अतीक के बच्चों की कस्टडी पर CWC को निर्णय लेने का निर्देश दिया था।

जवाब दाखिल करने से ठीक एक शाम पहले आज दोनों बच्चों को अतीक अहमद की बहन को सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चों की सुपुर्दी के दौरान बाल सुधार गृह पर एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार और स्थानीय थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश मौर्य मौजूद रहे। सुधार गृह से बच्चों की रिहाई के दौरान बाल सुधार गृह के बाहर मीडिया का जमावड़ा भी रहा।

Also Read : Akansha Dubey Death Case: आकांक्षा दुबे केस में हाईकोर्ट सख्त, यूपी सरकार से मांगा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.