जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कैब, 10 लोगों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी कार फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी और रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात करीब 1:15 बजे 300 फुट गहरी खाई में गिर गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच दस यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मृतकों में जम्मू के अंब गरोटा गांव के कार चालक 47 वर्षीय बलवान सिंह और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।

पुलिस ने बताया कि लगभग सवा एक बजे इस हादसे की घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिली थी कि जम्मू से कश्मीर की ओर यात्रियों को ले जा रही टैक्सी (टवेरा) नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

SHO पीएस रामबन, पुलिस टीम, SDRF टीम और सिविल QRT रामबन सहित सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। खाई में अभी तक 10 शव बरामद हो चुके हैं। उन्हें स्थानांतरित किया जा रहा है, क्योंकि इलाका काफी मुश्किल है। यहां लगातार बारिश हो रही है।

Also Read: डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति- पीएम मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.