मथुरा: खाटू श्याम संकीर्तन में किशोर की मौत से मचा कोहराम, पांच के खिलाफ FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk : मथुरा जिले के कोसीकलां कस्बे में संकीर्तन कार्यक्रम में करंट लगने से 15 वर्षीय किशोर की मौत के बाद कार्यक्रम स्थल पर कोहराम मच गया। इसके बाद मृतक के पिता ने आयोजन मंडली के पांच प्रमुख लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मंगलवार की रात कोसीकलां के खाटू श्याम संकीर्तन मंडल ने अनाज मंडी परिसर में ‘रात्रि जागरण’ का आयोजन किया था। कीर्तन के दौरान सुरक्षा एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग में बिजली का तार छू जाने की वजह से करंट आ गया।

उन्होंने बताया कि घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए। वे सभी झटका खाने के बाद दूर जा गिरे। उन्हीं में से एक कस्बा निवासी लक्ष्मी नारायण के पुत्र भोला सैनी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम बंद करा दिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

किशोर के पिता के अनुसार भोला कक्षा सात का छात्र था तथा तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता टायर पंचर की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है तथा उसके पिता की शिकायत पर आयोजन मंडली के पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Also Read : सीएम योगी ने देखा यूपी पुलिस और एनएसजी का शौर्य, गांडीव-5 कार्यक्रम का किया अवलोकन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.