Mobile Ban in Schools: ब्रिटेन के स्कूलों में मोबाइल पर बैन, PM सुनक ने कही ये बात

Mobile Ban in Schools: ब्रिटेन ने स्‍कूलों में मोबाइल फोन की लत और इससे होने वाली परेशानी से तंग आकर बैन लगा दिया है। ब्रिटेन के इस निर्णय के बाद कई देशों में इस पर चर्चा होने लगी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसका ऐलान किया है।

पीएम सुनक ने बहुत ही क्रिएटिव वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि बार-बार उनका फोन बज रहा है। ऋषि सुनक ने वीडियो के माध्‍यम से यह दिखाने की कोशिश की है कि मोबाइल के कारण क्लासरूम में किस तरह से परेशानी हो रही है।

पीएम सुनक ने शेयर किया वीडियो | PM Rishi Sunak Shares a Video  

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बार-बार बात करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीच में उनका फोन बज उठता है। तीन बार फोन के बजने के बाद ऋषि सुनक फोन को जेब से निकालकर साइड में रख देते हैं और कहते हैं कि देखिए यह कितना निराशाजनक है।

पीएम ऋषि सुनक ने अपने एक दूसरे में बयान में कहा है कि करीब एक तिहाई माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कहा कि फोन के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हुई है। हम जानते हैं कि वे (मोबाइल फोन) कक्षा में ध्यान भटकाते हैं और स्कूलों में बदमाशी का कारण बनते हैं।

कई स्कूलों ने पहले ही उन पर प्रतिबंध (Mobile Ban in Schools) लगा दिया है, जिससे उनके छात्रों के लिए सीखने का सुरक्षित और बेहतर माहौल तैयार हुआ है। स्कूलों में मोबाइल बैन को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। प्रधानमंत्री का कहना है कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे बच्चों को वह शिक्षा मिले, जिसके वे हकदार हैं।

 

Also Read : Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव आज से बिहार में शुरू करेंगे ‘जन विश्वास यात्रा’, जानिए क्या है रूट प्लान?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.