ई-बस से सफ़र पर निकली सांसद हेमा मालिनी, ख़ुशी से झूम उठे सहयात्री

एक्ट्रेस से नेत्री बनी भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा मुहैया कराई गई ई-बस (मथुरा) में लगभग पांच किलोमीटर तक सफर किया।

Sandesh Wahak Digital Desk: एक्ट्रेस से नेत्री बनी भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा मुहैया कराई गई ई-बस (मथुरा) में लगभग पांच किलोमीटर तक सफर किया। हेमा मालिनी ने ई-बस में सफर कर दैनिक यात्रियों और श्रद्धालुओं से फीडबैक लिया। इस दौरान नगर विकास के विशेष सचिव राजेंद्र पेंसिया भी साथ रहे।

ओमैक्स सिटी स्थित अपने आवास से भाजपा सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर प्रेम मंदिर होते हुए कृष्णा आर्चिड पहुंची। हेमा मालिनी को बस में देखकर यात्री खुशी से झूम उठे। यात्रियों में हेमा मालिनी के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। अपनी चहेती एक्ट्रेस को अपने बीच पाकर कई ने तो मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने शुरू कर दिए। एक्ट्रेस ने भी यात्रियों को निराश न कर फोटोशूट कराया।

यात्रियों ने ई बस के गिनाएं फायदे

ई बस (E-Bus) में यात्रा के दौरान हेमा मालिनी और कुछ यात्रियों के बीच बातचीत भी हुई, इस दौरान भाजपा सांसद को यात्रियों से बस यात्रा करने के फायदे भी बताये। उन्हें बताया गया कि अभी तक टेम्पो में यात्रा करनी पड़ती थी। एक टेम्पो में 14-14 सवारी बैठकर जाती थीं, लेकिन ई-बस आने के बाद आरामदायक सफर हो गया है। खासकर गर्मी के दिनों में एसी बस से चलना मुफीद हो रहा है, जबकि किराया भी टेम्पो के आसपास है। बस में लगे सीसीटीवी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हैं।

भाजपा सांसद ने बस में साफ-सफाई की तारीफ की और बताया कि अभी और बसें आनी हैं, जो पूरे ब्रज में चलेंगी। इससे कम बजट में अच्छा सफर श्रद्धालुओं को मिलेगा।

Also Read: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.