Mumbai Indians Record: सीजन की पहली जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, बना दिया महारिकॉर्ड

Mumbai Indians Record: आईपीएल 2024 में लगातार 3 मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की है. सीज़न के चौथे मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत का खाता खोला है. इस जीत के साथ मुंबई ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस रिकॉर्ड के साथ मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया को भी पछाड़ दिया है.

दरअसल, आईपीएल 2024 के 20वें मुकाबले में दिल्ली को कैपिटल्स को हराने के साथ मुंबई इंडियंस ने टी20 क्रिकेट में 150 जीत पूरी कर ली हैं. मुंबई टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 148 जीत के साथ दूसरे और टीम इंडिया 144 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है.

लिस्ट में आगे बढ़ते हुए लैंकशायर की टीम चौथे और समरसेट पांचवे नंबर पर नज़र आती है. लैंकशायर ने अब तक 143 और समरसेट ने 142 टी20 जीत अपने नाम की हैं. लिस्ट में अगर एक पायदान और आगे देखें तो पाकिस्तान 139 जीत के साथ छठे नंबर पर दिखाई देती है.

सबसे ज़्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीमें

मुंबई इंडियंस- 150 जीत
चेन्नई सुपर किंग्स- 148 जीत
टीम इंडिया- 144 जीत
लैंकशायर- 143 जीत
समरसेट- 142 जीत
पाकिस्तान- 139 जीत

जीत के बाद मुंबई को मिली राहत

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत मिली है. मुंबई ने 29 रनों से जीत अपने नाम की है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 234/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 20 ओवर में 205/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी.

गौरतलब है कि मुंबई ने शुरुआती तीन मुकाबले गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवाए थे. गुजरात ने मुंबई को 6 रन से, हैदराबाद ने 31 रन से और राजस्थान ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

Also Read: IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो, RCB में जीरो! 5 मैचों में बना सके सिर्फ 32 रन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.