नजमुल हसन शंटो ने दो पारियों में शतक लगाकर रचा इतिहास, खेली शानदार पारियां

Sandesh Wahak Digital Desk: अफगानिस्तान के खिलाफ ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है, वहीं इस खिलाड़ी ने वो कारनामा किया है जोकि टेस्ट क्रिकेट में करना कोई आसान बात नहीं है।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी ही बने हैं। बता दें नजमुल हसन शंटो ने पहली पारी में जहां 146 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 382 रनों का स्कोर खड़ा किया था, वहीं जवाब में अफगानिस्तान की टीम 146 रनों पर ही सिमट गई।

इसके बाद बांग्लादेश ने अफगान टीम को फॉलोऑन ना खिलाकर दूसरी पारी शुरू कर दी, इसके बाद दूसरी पारी में भी महज 115 गेंदों पर शंटो ने शतक लगा दिया। बता दें कि वह बांग्लादेश के लिए दोनों टेस्ट पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

खास बात यह थी कि जो पहले खिलाड़ी थे वो उनके साथ क्रीज पर थे मोमिनुल हक जिन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ चिटगॉन्ग में ऐसा किया था। मोमिनुल ने 176 और 105 रनों की पारी खेली थी लेकिन वह मैच ड्रॉ हो गया था।

Also Read: WTC 2021-23 ने भारतीय टीम को दिखाया आईना, कोहली भे रह गए पीछे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.