मुख्यमंत्री ने सोनभद्र को सौंपा योजनाओं का पिटारा, 414 करोड़ रुपए की 217 विकास परियोजनाओं की दी सौगात

Sandesh Wahak Digital Desk: आज मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र में हैं, जहाँ आज उन्होंने सोनभद्र को योजनाओं का पिटारा सौंपा है। वहीं आज के कार्यक्रम में उन्होंने बोलते हुये कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए आज सोनभद्र अपने नाम के अनुरूप सोने जैसा बनने की राह पर है।

पिछली सरकारों ने जनजातीय समाज के लोगों के साथ भेदभाव करते हुए केवल उनका शोषण किया। मगर बीते 6 साल में बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर गरीब और जनजातीय समाज के लोगों को मिल रहा है। प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस सोनभद्र को हम ईको टूरिज्म का बड़ा हब बनाने जा रहे हैं।

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 414 करोड़ रुपए की 217 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने मंच से ही प्रशासन को निर्देशित किया कि कैंप लगाकर वनाधिकार का पट्टा पात्रों को उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने हवाई जहाज से सोनभद्र के जंगलों में चिरौंजी के बीजों के छिड़काव के लिए भी निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आज कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हुआ है। इससे हमारे अन्नदाताओं को कृषि क्षेत्र में तकनीकी और वैज्ञानिक सोच के साथ अपनी आय को बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा।

Also Read: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज पहुंचेंगे लखनऊ, योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.