Nisha Bangre Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व SDM निशा बांगरे ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Nisha Bangre Resign From Congress: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रहीं निशा बांगरे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस महिला विरोधी पार्टी है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा सौंपते हुए निशा बांगरे ने कहा कि कांग्रेस ने पहले मुझे विधानसभा में टिकट नहीं दिया, फिर लोकसभा में टिकट देने का भरोसा दिलाया और इस बार भी वादाखिलाफी की. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है.

वहीं, हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से गुहार लगाकर डिप्टी कलेक्टर की नौकरी की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव को चिट्ठी भी लिखी थी. इसी चिट्ठी के साथ निशा बांगरे ने कुछ उदाहरण का हवाला भी दिया गया है. साथ ही बांगरे ने कहा था कि उन्होंने जितने समय नौकरी की, वह पूरी ईमानदारी और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए की है.

Also Read: ‘कांग्रेस जंग लगे लोहे की तरह’, राजनाथ सिंह बोले- यह रियलिटी शो बिग बॉस के घर जैसा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.