संदेशखाली में NSG ने किया बड़ा सर्च ऑपरेशन, बड़ी मात्रा में बरामद हुए हथियार और विस्फोटक

Sandeshkhali Case : पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र और विस्फोटक मिलने की सूचना है। एनएसजी के कमांडो अत्याधुनिक हथियारों के साथ संदेशखाली पहुंचे हैं, वहीं उनके साथ बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वाड भी है लेकिन संदेशखाली में एनएसजी कमांडो क्यों आये हैं? इसे लेकर काफी चर्चा है।

वहीं कथित तौर पर संदेशखाली में जहां हथियार रखे गए थे, बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार एनएसजी का बम निरोधक और खोजी दस्ता विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से इकट्ठा करने, उन्हें सुरक्षित रूप से निर्धारित स्थान पर ले जाने और विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का काम कर रहा है, जिसके लिए रोबोट भी उतारे गए हैं।

संदेशखाली में एनएसजी के सर्च के दौरान विदेशी आग्नेयास्त्र बरामद किये गये हैं, संदेशखाली से केंद्रीय एजेंसी के हाथ विदेश में बनी पिस्तौलें और राइफलें लगी हैं।

बताया गया है कि अब तक कम से कम 15 घरेलू और विदेशी फायर आर्म्स पाए गए हैं, जिसमें विदेश में बनी 9 एमएम और 7 एमएम पिस्टल शामिल हैं। इसके साथ ही टीम को बम और कारतूस भी मिले हैं, जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जमीन खोद कर तलाशी ली जा रही है।

Also Read : कांग्रेस पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी का पलटवार, बोले- प्रधानमंत्री मंच पर आंसू भी बहा सकते हैं क्योंकि…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.