Omar Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष का राहुल-प्रियंका को खुला ऑफर, सीट छोड़ने को तैयार पूर्व CM

Omar Abdullah: लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दावा किया है कि कांग्रेस के साथ लद्दाख सीट पर उनका समझौता हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी अनंतनाग से चुनाव लड़ते हैं, तो वह उनके लिए यह सीट छोड़ सकते हैं.

उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर कहा कि पीएम मोदी के दौरे से कुछ भी नया सामने नहीं आया. प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र की बहाली पर कोई शब्द नहीं बोले. लोगों को उम्मीद थी कि वह जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली, चुनाव, रोजगार और अन्य स्थानीय मुद्दों पर बात करेंगे, लेकिन पीएम इन मुद्दों पर चुप रहे. उन्होंने कहा कि 370 हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा है, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए यह राजनीतिक है.

पीडीपी को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को लेकर उन्होंने कहा कि पीडीपी हमेशा नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधती रही है और अब गठबंधन की बात कर रही है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले चुनाव में पीडीपी तीसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में पीडीपी को हम यह सीट कैसे दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पीडीपी के लिए दरवाजे खुले हैं, लेकिन संसदीय चुनाव के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.

गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अलायंस बनाए रखना न केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस का बल्कि अन्य दलों की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत नारों के पक्ष में कभी नहीं रहा. ऐसे नारों से काफी नुकसान हुआ है. वोटर्स की रुचि अब खुद से जुड़े मुद्दों में है, न कि परिवार या अन्य मुद्दों में.

पीडीपी नेता जावेद बेग नेशनल कॉन्फ्रेंस में हुए शामिल

सियासी उठापटक के बीच पीडीपी के पूर्व विधायक जावेद बेग नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए हैं. बेग नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.

Also Read: Bharat Jodo Nyay Yatra: आज गोधरा जाएगी कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, झालोड मेें जनसभा को साधेंगे राहुल गांधी

उन्हें हाल ही में पीडीपी से निष्कासित किया गया था. बता दें कि जावेद बेग साल 2014 में बारामूला विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी के विधायक चुने गए थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.