DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए हाइक से बढ़ेंगे ये सारे भत्ते

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। इस साल होली (Holi 2024) से पहले मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इसके बाद अब महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ कई लाभ होने वाले हैं।

गुरुवार (7 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें लिए गए फैसलों में डीए को बढ़ाने (DA Hike Update) का निर्णय भी शामिल रहा। कैबिनेट ने डीए को 4% बढ़ाने पर मुहर लगाई। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 4% की दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा था। कल के फैसले के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को 50% की दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। यह लाभ एक जनवरी, 2024 से ही प्रभावी हो जाएगा।

दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता | DA Hike Update

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और रिटायर हो चुके पूर्व केंद्रीय कर्मियों की पेंशन पर अभी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशें लागू हैं। वेतन आयोग ने महंगाई के असर को दूर करने के लिए महंगाई भत्ते का प्रावधान किया है। आयोग की सिफारिश के हिसाब से महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहली बढ़ोतरी जनवरी से लागू होती है, जबकि दूसरी बढ़ोतरी जुलाई से लागू होती है।

क्या कहता है 7वां वेतन आयोग?

इस बार की महंगाई भत्‍ता बढ़ोतरी अलग कारणों से खास बन जाती है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिश है कि अगर महंगाई भत्ता बढ़कर 50% पर पहुंच जाए तो उससे कई अन्य भत्ते भी प्रभावित होते हैं। प्रभावित होने वाले भत्तों में HRA, ग्रैच्युटी और चिल्ड्रेंस एजुकेशन, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि शामिल हैं। आयोग में इस बात का भी प्रावधान किया है कि अगर DA-DR 50% पर पहुंच जाए तो उसे सैलरी-पेंशन के बेसिक कंपोनेंट में जोड़ दिया जाता है। उसके बाद फिर से शून्य से कैलकुलेशन शुरू होता है।

इन भत्तों में होगा बदलाव

  • ग्रैच्युटी
  • मकान किराया भत्ता
  • बच्चों की शिक्षा भत्ता व छात्रावास सब्सिडी
  • बच्चों की देखभाल के लिए विशेष भत्ता
  • स्थानांतरण पर टीए
  • पोशाक भत्ता
  • माइलेज भत्ता
  • दैनिक भत्ता

मिलेगा इतना फायदा | Benefits of DA Hike

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी मिनिमम लिमिट यानी 18 हजार रुपये के स्तर पर है तो उसके लिए दैनिक भत्ते में 25% की बढ़ोतरी होगी। बच्चों की शिक्षा के लिए मिलने वाली हॉस्टल सब्सिडी भी 25% बढ़ जाएगी। रिटायरमेंट पर मिलने वाला ग्रैच्युटी बेनेफिट 20 लाख से बढ़कर 25 लाख रुपये हो जाएगा। HRA में बढ़ोतरी शहर की कैटेगरी पर निर्भर करेगी और उसी के हिसाब से 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

 

Also Read : Paytm Crisis : 85% पेटीएम यूजर्स को नहीं होगी दिक्कत, आरबीआई ने यह बयान किया जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.