Operation Ajay: भारतीयों की वतन वापसी जारी, दिल्ली पहुंचा 235 भारतीयोंं का एक और जत्था

Israel Hamas War: हमास से जारी जंग के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरुआत की है, जहाँ इसके तहत इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी का सिलसिला जारी है। वहीं शुक्रवार को 212 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था भारत पहुंचा था, आज 235 भारतीयोंं का एक और जत्था दिल्ली पहुंच चुका है।

विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह उन भारतीयों को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहाँ इजराइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट शुक्रवार की शाम करीब 5.35 बजे तेल अवीव के उड़ान भरी थी। आपको बता दें इजराइल में करीब 18000 भारतीय फंसे हुए हैं, भारत सरकार ने बुधवार को ‘ऑपरेशन अजय’ को शुरू किया था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए वो प्रतिबद्ध हैं, 212 नागरिकों का पहला जत्था शुक्रवार सुबह एक चार्टेड विमान से भारत पहुंचा। इजराइल से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए पहली उड़ान गुरुवार देर शाम बेन गुरियन एयरपोर्ट 212 लोगों को लेकर रवाना हुई और शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची थी।

बता दें कि भारत सरकार उनकी वापसी का खर्च उठा रही है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा था कि इजराइल में फिलहाल करीब 18000 भारतीय रह रहे हैं।

Also Read: Mahadev App Case: ईडी का बड़ा खुलासा, सौरभ चंद्राकर का D कंपनी से कनेक्शन, ISI के समर्थन से करोड़ों का निवेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.