World Cup 2023: प्रैक्टिस छोड़ लखनऊ के इस सरकारी स्कूल में पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन, खुशी से झूमे बच्चे

Australian Captain Pat Cummins: यूपी राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Ekana International Cricket Stadium) में बीते गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

वहीं, अब 16 अक्टूबर को इकाना में ही ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला श्रीलंका (AUSvsSL) से होना है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) शुक्रवार को अचानक अपनी प्रैक्टिस छोड़कर लखनऊ के एक सरकारी स्कूल पहुंच गए. अपने बीच में इतने बड़े खिलाड़ी को देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे.

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान पैट कमिंस (Australian Captain Pat Cummins)ने लखनऊ के बेसिक विद्यालय औरंगाबाद का दौरा किया. पैट कमिंस ने स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की और स्कूल में क्रिकेट भी खेला. वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए लखनऊ में आए कमिंस ने छात्र-छात्राओं के साथ समय कुछ समय बिताया और उनकी शिक्षा और उनकी आकांक्षाओं के बारे में जाना. बेसिक विद्यालय औरंगाबाद के छात्र पैट कमिंस अपनी कक्षा ‘लर्निंग बाय डूइंग’ में शामिल कर उत्साहित हुए.

इस दौरान पैट कमिंस बच्चों से कहा कि ‘मैंने स्कूल में कई मज़ेदार चीज़ें सीखी हैं. पहले स्कूल का मतलब सिर्फ क्लास, होमवर्क और परीक्षा था. लेकिन अब, मैं सीख रहा हूं कि सब्जियां कैसे उगाई जाती हैं. मैं मरम्मत के कार्यों के बारे में भी सीख रहा हूं. मैं चिक्की (मूंगफली और गुड़ से बना एक लोकप्रिय नाश्ता) भी बना सकता हूं, जो आयरन से भरपूर है और एनीमिया को रोकने में मदद करती है.’

उन्होंने बच्चों के सभी सवालों के जवाब भी दिए और और खूब फोटो भी लीं. इसके अलावा उन्होंने बच्चों को क्रिकेट खेलना भी सिखाया.

 

Also Read: Los Angles Olympic 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद हुई क्रिकेट की वापसी, कमेटी ने दी मंजूरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.