Pakistan: मस्जिद के पास हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़ी, अब तक 52 लोगों की मौत

Balochistan bomb blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़ गयी है। वहीं मस्जिद के पास आज आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें एक DSP समेत 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं। वहीं मरने वालों में एक पुलिस ऑफिसर भी शामिल हैं, इसके साथ ही हमले के वक्त लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हो रहे थे।

वहीं मस्तुंग शहर के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि ब्लास्ट DSP नवाज गिशकोरी की कार के पास हुआ। इस हमले में जिस पुलिस ऑफिसर की मौत हुई है वो DSP नवाज ही हैं। बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जन अचकजई ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। जरूरत पड़ी तो उन्हें कराची शिफ्ट किया जाएगा।

घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। इसके साथ ही बलूचिस्तान के चीफ मिनिस्टर ने पूरे प्रांत में 3 दिन के शोक का ऐलान किया है। दूसरी ओर बलूचिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP ने कहा है कि इस विस्फोट के पीछे उनका हाथ नहीं है। इसके अलावा पूरे पाकिस्तान में ईद-ए-मिलाद को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं बलूचिस्तान में सरकार के मंत्रियों और दूसरे कई नेताओं ने हमले की निंदा की है।

Also Read: बलूचिस्तान में हुआ बड़ा धमाका, 6 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.