Pakistan : इमरान अगले महीने जेल से हो सकते हैं रिहा, फौज के साथ डील हुई

Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगले महीने तक जेल से रिहा हो सकते हैं, वहीं इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (PTI) और आर्मी के बीच इस बारे में डील हो चुकी है। वहीं इमरान की तरफ से खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन ने शनिवार को पेशावर में आर्मी के कोर कमांडर के साथ इफ्तार की दावत में डील को फाइनल किया।

अमीन इसके पहले अदियाला जेल में इमरान से मिले थे। बताया जा रहा है कि डील के तहत पहले इमरान को जेल से हाउस अरेस्ट में रखा जाएगा। बात करें अगर इस डील की, तो इसमें सबसे अहम शर्त यह रखी गई है कि इमरान एक संस्था के रूप में सेना के खिलाफ बयानबाजी बंद करेंगे।

इमरान को कुछ अफसरों के खिलाफ बयान देने की छूट रहेगी, लेकिन वे आर्मी चीफ को सीधे टारगेट नहीं करेंगे। इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बेगम को तोशाखाना केस में 14 साल के जेल केस में जमानत मिलेगी। फिर 10 साल की जेल वाले सीक्रेट दस्तावेज चोरी के मामले में जमानत दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इमरान के खिलाफ जमीन हड़पने का अल कादिर मामला चलता रहेगा। अगर इमरान खान ने डील तोड़ी तो उन्हें अल कादिर केस में फिर से जेल भेज दिया जाएगा।

Also Read : Maldives News : पूर्व मंत्री मरियम शिउना ने फिर किया भारत का अपमान, अशोक चक्र को लेकर किया था यह ट्वीट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.